चौक पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया जागरूक: स्कूल में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित – Darahata(Nichlaul) News

4
Advertisement

सोमवार को थाना चौक पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम मनमोहन सनराइज पब्लिक स्कूल, नगर पंचायत चौक में हुआ, जहाँ बालक और बालिकाओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई। मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, सुरक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान बालिकाओं और महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘सखी-वन स्टॉप सेंटर’, ‘पॉस्को एक्ट’ और ‘मिशन शक्ति’ से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरूकता फैलाई गई। इसके अतिरिक्त, 1090, 1076, 181, 112, 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और उनके महत्व के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
यहां भी पढ़े:  सीओ भिनगा ने की बाल विवाह रोकथाम पर बैठक:सभी प्रतिभागियों ने "बाल विवाह मुक्त भारत" बनाने का संकल्प लिया
Advertisement