महराजगंज। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन रोहिन नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों को हर साल आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए ठोकर (तटबंध/स्पर्स) बनवाने की मांग को लेकर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द और सलामतगढ़ के अंतर्गत रोहिन नदी के किनारे करीब डेढ़ दर्जन गांव स्थित हैं। इनमें केवलापुर खुर्द, बागापार, चानकी, चट्टा टोला, जगपुर, सलामतगढ़, अराजी सुबाईन, पिपरहवा, औरहवा, जिगिनिहवा, मगरहिया, सोनराडीह, रानीपुर और गौहरपुर जैसे गांव शामिल हैं। ये सभी गांव हर बरसात में बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं, जिससे भारी नुकसान होता है। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 19 दिसंबर 2025 से केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय मां के स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
भाकियू ने बाढ़ से बचाव को डीएम को ज्ञापन सौंपा: रोहिन नदी किनारे दर्जनों गांवों के लिए ठोकर बनाने की मांग – Nautanwa News
महराजगंज। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन रोहिन नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों को हर साल आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए ठोकर (तटबंध/स्पर्स) बनवाने की मांग को लेकर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द और सलामतगढ़ के अंतर्गत रोहिन नदी के किनारे करीब डेढ़ दर्जन गांव स्थित हैं। इनमें केवलापुर खुर्द, बागापार, चानकी, चट्टा टोला, जगपुर, सलामतगढ़, अराजी सुबाईन, पिपरहवा, औरहवा, जिगिनिहवा, मगरहिया, सोनराडीह, रानीपुर और गौहरपुर जैसे गांव शामिल हैं। ये सभी गांव हर बरसात में बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं, जिससे भारी नुकसान होता है। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 19 दिसंबर 2025 से केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय मां के स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।









































