बलरामपुर के स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:सात दिवसीय आयोजन, पहले दिन बालिकाओं की खो-खो स्पर्धा

8
Advertisement

टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार से सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली के दिशा-निर्देशन तथा प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन बालिकाओं के बीच खो-खो स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस सात दिवसीय आयोजन के दौरान खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ सहित कई आउटडोर व इंडोर खेल आयोजित किए जा रहे हैं। खेल मैदान तथा आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली गई है। डायरेक्टर सैफ अली ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता विकसित करते हैं, बल्कि एकाग्रता, अनुशासन और नेतृत्व गुणों को भी बढ़ाते हैं। प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा जीवन का अभिन्न अंग है और खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा आएगी, जिससे वे अपनी छिपी प्रतिभा को पहचान कर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में विधायक प्रेम सागर पटेल का अभियान: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता पर किया जनसंपर्क - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement