श्रावस्ती में 79 लीटर कच्ची शराब जब्त, 5 गिरफ्तार:सिरसिया पुलिस ने अवैध शराब गिरोह पर कार्रवाई कर भेजा जेल

4
Advertisement

श्रावस्ती में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरसिया पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने शिवपुरा बरगदवा क्षेत्र में छापेमारी कर 79 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जनपद में अवैध शराब के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय ने इस अभियान का नेतृत्व किया। पुलिस टीम को शिवपुरा बरगदवा इलाके में कच्ची शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ पाँच लोगों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, यह शराब आसपास के गांवों में अवैध रूप से बेची जा रही थी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था। गिरफ्तार आरोपियों में बदलपुर निवासी आजाद उर्फ बुड्ढा पुत्र महाजन, ओझापुरवा दा० तेंदुआ रतनपुर निवासी गुल्ले पुत्र सहजराम, बदलपुर निवासी महाजन पुत्र राम गुलाम, बदलपुर निवासी जीवनलाल पुत्र बिन्दु और ओझापुरवा दा० तेंदुआ रतनपुर निवासी शीतल पुत्र छोटे लाल शामिल हैं। 5 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए संबंधित सामग्री भी सील कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान और तेज किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची शराब की बिक्री से क्षेत्र में अपराध और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही थीं। जिन्हें रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आवश्यक थी।

यहां भी पढ़े:  लापता महिला पश्चिम बंगाल से बरामद:गौरा चौराहा पुलिस ने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया
Advertisement