बलरामपुर आईटीआई में रोजगार मेला शुरू:सदर विधायक ने कौशल विकास कार्यक्रम का किया उद्घाटन

10
Advertisement

बलरामपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कटरा शंकरनगर में 08 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेला एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ने युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। विधायक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बलरामपुर जनपद के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों और कंपनियों ने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से युवाओं को अप्रेंटिसशिप, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर डीसी कौशल विकास मैथिली शरण, राष्ट्रीय आईटीआई केंद्र प्रबंधक आशीष भूषण, मैनेजर कौशल विकास पंकज सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरा शिव प्रताप सिंह, बब्बन गुप्ता, आकाश पाण्डेय और अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
यहां भी पढ़े:  मलबा गिरने से कार पलटी:बस्ती में NH-27 पर ट्रक से गिरा सामान, बड़ा हादसा टला
Advertisement