भनवापुर प्राथमिक विद्यालय में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की पुस्तकें वितरित:समाजसेवी ने 80 बच्चों को निःशुल्क किताबें प्रदान कीं

3
Advertisement

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मन्नीजोत में सोमवार को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की पुस्तकों का वितरण किया गया। समाजसेवी पंचानन मिश्र ने बच्चों को ये पुस्तकें प्रदान कीं। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के 80 बच्चों को निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की किताबें बांटी गईं। बच्चों में अंग्रेजी सीखने की बढ़ती ललक को देखते हुए स्थानीय चौराहा स्थित अवध पैथोलॉजी लैब और जनता मेडिकल स्टोर ने संयुक्त रूप से इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजसेवी पंचानन मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में अंग्रेजी सीखने की इच्छा बढ़ रही है, लेकिन उचित माहौल न मिलने के कारण उन्हें कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि समाज के जागरूक और सक्षम लोगों की जिम्मेदारी है कि वे मिलकर छात्रों के मार्ग को सुगम बनाएं। मिश्र ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभ्य समाज और सशक्त राष्ट्र के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार सक्सेना, सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार, शिक्षक मित्र प्रभावती, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि कला और अवध पैथोलॉजी के संचालक रमेश कुमार मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पिपरहवा जोगागांव में पुल की मांग:एक साल से क्षतिग्रस्त सड़क, बारिश में बाधित होता आवागमन
Advertisement