पैकोलिया में मकान से अनाज और नगदी की चोरी:अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

6
Advertisement

बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में एक मकान से अज्ञात चोरों ने अनाज और नगदी चुरा ली। यह घटना शनिवार रात को हुई। पुलिस को इस संबंध में तहरीर मिली है। गोंडा जनपद के छपिया थाना क्षेत्र के बभनी खास गांव के मूल निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह ने पैकोलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोर उनके पैकोलिया स्थित मकान से लगभग 7 क्विंटल गेहूं, 6 बोरी चावल, करीब 3 क्विंटल सरसों, 50 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन चुरा ले गए। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर को वह परिवार सहित प्रयागराज गए थे। 7 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे जब वह अपने पैकोलिया स्थित मकान पहुंचे और बरामदे का ताला खोला, तब उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने सड़क मार्ग पर स्थित मकान की छत पर पीछे से चढ़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

यहां भी पढ़े:  एमपीपी इंटर कॉलेज में यातायात पुलिस का अभियान:बलरामपुर में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
Advertisement