सिद्धार्थनगर में खराब प्रदर्शन पर आशा बहुओं को फटकार:कारण बताओ नोटिस जारी, बैठक में अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

9
Advertisement

भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में सोमवार को एएनएम, संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाली आशा बहुओं को अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने कड़ी फटकार लगाई। डॉ. ओझा ने उन्हें एक महीने के भीतर अपना कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य पूरा न होने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, बैठक में अनुपस्थित रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कार्य दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। अधीक्षक ने आशा बहुओं को नवजात शिशुओं और बच्चों का गृह आधारित भ्रमण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही, बच्चों को टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट में शामिल करने को कहा, ताकि उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने एएनएम और संगिनी को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के भौतिक कार्यों का सत्यापन करें और पाई गई कमियों को मौके पर ही दूर करवाएं। एचईओ राजीव त्रिपाठी ने बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘टीका उत्सव’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत छूटे हुए और नियमित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को टीडी वैक्सीन और प्रसव पूर्व जांच की सभी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। बीसीपीएम मेराज अहमद और बीएमसी सूर्यदेव सिंह ने आशा बहुओं को ड्यू लिस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से 1-2 दिन पहले ड्यू लिस्ट तैयार करें और बुलावा पर्ची वितरित करके टीकाकरण में सहयोग करें। इस अवसर पर राहुल कुमार, दीपक मधुकर, सोनिया वर्मा, रीना, धर्मावती, आरती, भानमती, प्रेमवदा, मंजू, पुष्पा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शत-प्रतिशत काम वाले बीएलओ को सराहा:उतरौला में जिला उपाध्यक्ष ने अंतिम फॉर्म जमा करने वालों को भी नवाजा
Advertisement