महराजगंज में ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी: बिना बैण्ड–बाजा संपन्न हुआ प्रेमी युगल का विवाह – Maharajganj News

8
Advertisement

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरहनी टोला सूरपार नर्सरी में एक प्रेम प्रसंग का मामला सोमवार को उस समय शादी तक पहुंच गया। जब ग्रामीणों ने बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों पक्षों को साथ बैठाया और पंचायत में विवाह कराने का निर्णय लिया। गांव में बढ़ रहा था तनाव स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेमी युगल को कई बार साथ पकड़े जाने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन रही थी। दोनों परिवारों के बीच मतभेद भी लगातार बढ़ते जा रहे थे। स्थिति बिगड़ने से पहले ग्रामीणों ने एकजुट होकर समाधान निकालने का निर्णय लिया। पंचायत का फैसला- करवाया गया विवाह ग्रामीणों, बुजुर्गों और दोनों परिवारों की मौजूदगी में पंचायतनुमा बैठक हुई। बातचीत के बाद सर्वसम्मति से प्रेमी युगल का विवाह कराने पर सहमति बनी। विवाह सादगी से न बैण्ड, न बाजा, न कोई विशेष रस्म, सिर्फ घराती और बाराती की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को फूलमाला पहनाकर वैवाहिक बंधन में प्रवेश कराया गया। विवाह के दौरान मौजूद लोगों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो सामने आया है। जो क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम:छात्रों को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान
Advertisement