बस्ती में मिशन शक्ति 5 के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों—फुटहिया, गोटवा, पोखरा, पोखरनी और वन बिहार—में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने आम जनता और छात्राओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती सूर्य कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को विशेष रूप से सुरक्षा और बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। स्क्वॉड ने बालिकाओं को आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और महिला हेल्पलाइन 181 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के बुनियादी सुझाव भी दिए। इसके साथ ही, उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एंटी रोमियो स्क्वॉड की इस पहल का क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है। छात्राओं और स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे एक आवश्यक और प्रभावी कदम बताया।
Home उत्तर प्रदेश एंटी रोमियो स्क्वॉड ने चलाया जागरूकता अभियान:बस्ती में छात्राओं को बताए सुरक्षा...









































