श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टंडवा महंथ स्थित एक प्लांट में गोबर से देसी जैविक खाद तैयार की जा रही है। यह खाद किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से तैयार की जाने वाली यह खाद धान, गेहूं, दलहन, तिलहन सहित विभिन्न सब्जियों की फसलों के लिए उपयोगी है। प्लांट संचालकों के अनुसार, यह खाद 40 से 45 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाती है। इसके उपयोग से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, जिससे फसलों का उत्पादन बेहतर होता है। साथ ही, किसानों की रासायनिक खाद पर निर्भरता भी कम होती है। इस पहल से गाँव में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिल रही है और किसानों को प्राकृतिक खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है। यह प्लांट “स्वच्छता भी – उपज भी” के संदेश के साथ किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण समृद्धि में योगदान दे रहा है।









































