देसी जैविक खाद से बढ़ेगी किसानों की आय:इकौना प्लांट में तैयार खाद से मिट्टी होगी उपजाऊ

6
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टंडवा महंथ स्थित एक प्लांट में गोबर से देसी जैविक खाद तैयार की जा रही है। यह खाद किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से तैयार की जाने वाली यह खाद धान, गेहूं, दलहन, तिलहन सहित विभिन्न सब्जियों की फसलों के लिए उपयोगी है। प्लांट संचालकों के अनुसार, यह खाद 40 से 45 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाती है। इसके उपयोग से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, जिससे फसलों का उत्पादन बेहतर होता है। साथ ही, किसानों की रासायनिक खाद पर निर्भरता भी कम होती है। इस पहल से गाँव में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिल रही है और किसानों को प्राकृतिक खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है। यह प्लांट “स्वच्छता भी – उपज भी” के संदेश के साथ किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण समृद्धि में योगदान दे रहा है।

यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में विधायक प्रेम सागर पटेल का अभियान: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता पर किया जनसंपर्क - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement