बाबा परमहंस कुटी में नशा मुक्ति-स्वच्छता पर चौपाल: सनातन समाज व मेला कमेटी ने सामूहिक संकल्प लिया – Nanpara News

4
Advertisement

पौराणिक बाबा परमहंस कुटी परिसर में सनातन समाज और मेला प्रबंधन कमेटी ने एक सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया। इस दौरान मेला परिसर को “नशा मुक्त और स्वच्छता युक्त” बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया। मेला समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्सव के सुचारू संचालन के लिए परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण और नशा मुक्त परिसर बनाए रखने के संबंध में निर्देश भी दिए। “नशा मुक्त स्वच्छता युक्त” विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए तहसीलदार और मजिस्ट्रेट रविकांत द्विवेदी ने कहा कि मेला सामाजिक सद्भाव का उत्सव होता है। यहां लोग समूह में आकर सामाजिक एकता, भाईचारा और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन मेले में नशा प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जबकि मेला समिति परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण पहल कर रही है। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने जानकारी दी कि मेला उत्सव शुरू होने से पहले ही लोगों को नशा मुक्त और भय मुक्त परिसर बनाए रखने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया है। इस मेले में जनपद के अलावा श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु, आस्थावान, बैरागी, नागा और साधु-संत सहभागिता करते हैं। इस परिचर्चा में किसान परिषद ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष बाबादीन वर्मा और अन्य समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने उत्तम प्रबंधन के लिए चौकी इंचार्ज मेला शिवेश शुक्ला और तहसीलदार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। समापन अवसर पर मठ महंत रामदास ने आशीर्वचन दिए और सकुशल तथा प्रभावी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मेला संपन्न होने की कामना की।
यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने सीएचसी मिठौरा का औचक निरीक्षण किया: अव्यवस्थाओं पर एमओआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी - Nichlaul News
Advertisement