साइकिल से तय की 1274 किमी दूरी:बस्ती के प्रियांशु मां वैष्णो देवी दर्शन कर लौटे, जनपद में हुआ भव्य स्वागत

4
Advertisement

बस्ती के प्रियांशु सिंह ने साइकिल से मां वैष्णो देवी की 1274 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनय सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र कुमार, युवराज सिंह, अंश सिंह, आनन्द सिंह, रणवीर सिंह और आयु सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष यशवंत सिंह रोलु, जिला प्रभारी रवि सिंह और मंडल महासचिव प्रमोद सिंह ने भी प्रियांशु का उत्साह बढ़ाया। प्रियांशु सिंह ने 27 नवंबर को बस्ती से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे साइकिल चलाकर मात्र 9 दिनों में 1274 किलोमीटर की दूरी तय की। वह 5 दिसंबर को जम्मू पहुंचे और अगले दिन मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन किए। मार्ग की कठिनाइयों, ठंड और शारीरिक थकान के बावजूद उन्होंने अपनी आस्था और दृढ़ निश्चय के बल पर यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। स्वागत कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रियांशु के इस साहसिक कदम को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि समर्पण और अनुशासन से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। प्रियांशु सिंह ने सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा माता रानी की कृपा और जनपदवासियों की दुआओं से सफल हो सकी।

यहां भी पढ़े:  नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस-SSB गश्त तेज:श्रावस्ती में संदिग्धों की सघन जांच, अफवाहों से दूर रहने की अपील
Advertisement