भिनगा पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान:अवैध ठेले हटाए, दुकानदारों को सार्वजनिक स्थान खाली करने की चेतावनी

10
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के भिनगा पुलिस ने 8 दिसंबर 2025 को कस्बा भिनगा में एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे अवैध ठेले और वाहनों को हटाया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करने की हिदायत दी गई है। एसपी राहुल भाटी के अनुसार, दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने को कहा गया है। एसपी राहुल भाटी ने आगे बताया की यह अभियान जनहित और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र:श्रावस्ती में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और अभिलेखीकरण के लिए सम्मान
Advertisement