महराजगंज में युवक ने की आत्महत्या: फांसी पर लटका मिला शव, पारिवारिक कलह के चलते दी जान – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

7
Advertisement

डिगही निवासी चोकट भारती ने पारिवारिक कलह के चलते सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे हुई। परिजनों ने जब युवक का शव फंदे पर लटका देखा तो परिवार में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि चोकट भारती पारिवारिक कलह के साथ-साथ नशे का भी आदी था। इसी कारण परिवार में आए दिन कहासुनी और झगड़े होते रहते थे। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  सतीजोर में 76वां उर्स मनाया गया: पारंपरिक रस्मों के साथ अकीदतमंदों ने की चादरपोशी, मांगी अमन-चैन की दुआ - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement