उत्तर प्रदेश के रुधौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर ओवरलोड ट्रॉलियों का संचालन शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों में दुर्घटना का भय व्याप्त है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कई वाहनों के चालान काटे हैं। जानकारी के अनुसार, इन ट्रॉलियों को संशोधित (मॉडिफाई) कर उनमें लगभग दो ट्रकों के बराबर माल ढोया जा रहा था। इस भारी ओवरलोडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। स्थानीय निवासियों अजय, सुशील और राहुल ने बताया कि ओवरलोड ट्रॉलियों के कारण रात में सड़कों पर दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार भारी लोडिंग से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिन्दन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिना मानक लोड वाले वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे की टीम ने मौके पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई ओवरलोडेड वाहनों को रोका गया और उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर ही कई वाहनों के चालान काटे। उन्होंने आगे कहा कि रात में फिर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।









































