भवानीगंज क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण कर इसका उद्घाटन किया। यह स्पर्धा विधानसभा स्तरीय बालक एवं बालिकाओं के जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ में खुशबू विजेता रहीं। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राज, 200 मीटर दौड़ में सिकंदर और 400 मीटर दौड़ में श्रेयांश ने जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगी। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, गोलाक्षेपण और कबड्डी सहित कई अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी, खेल आयोजक बलवंत कुमार यादव, कपिल देव, इरशाद अहमद, राम किशोर वर्मा, रफीकुल्लाह, रामविलास यादव, अकमल फारुकी, दिग्विजय राय और गुलाम हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सिद्धार्थनगर में विधायक खेल स्पर्धा शुरू:दो दिवसीय आयोजन, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर
भवानीगंज क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण कर इसका उद्घाटन किया। यह स्पर्धा विधानसभा स्तरीय बालक एवं बालिकाओं के जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ में खुशबू विजेता रहीं। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राज, 200 मीटर दौड़ में सिकंदर और 400 मीटर दौड़ में श्रेयांश ने जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगी। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, गोलाक्षेपण और कबड्डी सहित कई अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी, खेल आयोजक बलवंत कुमार यादव, कपिल देव, इरशाद अहमद, राम किशोर वर्मा, रफीकुल्लाह, रामविलास यादव, अकमल फारुकी, दिग्विजय राय और गुलाम हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































