महराजगंज नगर चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग: TSI गुड्डू प्रभाकर के नेतृत्व में चला अभियान, कई चालान – Mithaura(Maharajganj) News

6
Advertisement

महराजगंज के नगर चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) गुड्डू प्रभाकर के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, नंबर प्लेट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की गहन जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। विशेष रूप से बिना हेलमेट पहने युवाओं, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और तेज गति से वाहन चलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। TSI गुड्डू प्रभाकर ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस अचानक हुई सघन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, जबकि नियमों का पालन करने वाले लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में बरातियों से मारपीट: छह बराती घायल, 15 नामजद पर केस दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement