सिद्धार्थनगर में ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप:पति समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

9
Advertisement

डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर पति सास-ससुर समेत परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से उसे अक्सर मारता-पीटता है। उसे कमरे में बंद कर खाना भी नहीं दिया जाता। पुलिस ने पति सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 14 निवासी सकीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मुख्तार अली उर्फ बदाम पुत्र जमाल राईनी से हुई थी। इन दोनों की एक चार वर्षीय बेटी भी है। सकीना के अनुसार, कुछ समय से पति और ससुराल वालों की नीयत बदल गई है, क्योंकि उसका भाई मुंबई में कमाता है। उसकी सास मुस्तरी (पत्नी जमाल) और ससुर जमाल, साथ ही नासरीन (पुत्री जमाल) उसे ताना मारते हैं कि वह दहेज में कुछ नहीं लाई। वे उससे डेढ़ लाख रुपये और सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने की मांग कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने ससुराल वालों से कहा कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसका भाई यह सारा सामान नहीं दे पाएगा। इस बात पर राजू, ताजू, काजू, सब्बान (पुत्र जमाल) और उसके ससुर जमाल द्वारा उसे आए दिन गाली और धमकी दी जाती है। सकीना ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसके पति को उकसाकर उसे कमरे में बंद करवाकर पिटवाते हैं और खाने-पीने को भी नहीं देते। चार दिसंबर को इन्हीं लोगों के कहने पर उसके पति ने उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। उसका गला दबाकर कहा कि वह उससे तलाक ले ले, नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज सीमावर्ती क्षेत्रों में किसान खेती में जुटे: गेहूं, सरसों, मटर सहित कई फसलों की बुवाई जारी - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement