श्रावस्ती पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। आरोपी अजय कुमार सीमा पार करने से पहले ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने महिला एवं बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और ऐसे अपराधों पर कठोर व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में हरदत्तनगर गिरण्ट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, थाना हरदत्तनगर गिरण्ट क्षेत्र की एक महिला ने 6 दिसंबर को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाले अजय कुमार पुत्र राम प्रसाद ने उसकी बेटी के साथ यह कृत्य किया और फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी सीमा पार कर नेपाल भागने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 7 दिसंबर को भेसरी नहर पुल के आसपास घेराबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाल उत्पीड़न और लैंगिक अपराधों के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश हैं। आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी से क्षेत्र के आमजन में राहत और पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ रही है।









































