रुधौली में नकली तेल जब्त:पुलिस ने 6 टीन जब्त किए, खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया

9
Advertisement

रुधौली नगर पंचायत में सोमवार को खाद्य मिलावट का एक बड़ा मामला सामने आया। यहां एक स्थानीय दुकानदार के यहां डुप्लीकेट सोयाबीन तेल पकड़ा गया। डिस्ट्रीब्यूटर अमित बरनवाल ने माल उतरते ही इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डिस्ट्रीब्यूटर के अनुसार, कई महीनों से डुप्लीकेट तेल की आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि शिकायत के बावजूद इस मामले की अनदेखी की जाती रही, जिसके परिणामस्वरूप लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सामने आईं। घटना की सूचना मिलने पर रुधौली पुलिस ने मौके से सभी तेल के 5 से 6 टीन को जब्त कर थाने में रखवा दिया है। बताया गया है कि कंपनी के अधिकारी या प्रतिनिधि के पहुंचने के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह मामला रुधौली थाना कस्बा क्षेत्र के बांसी रोड यूनियन बैंक के पास का है। डुप्लीकेट तेल पकड़े जाने के बाद रुधौली सहित आसपास के बाजारों में भी चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मिलावटखोरी पर कड़ी निगरानी रखने, खाद्य विभाग और सुरक्षा मानकों में लापरवाही की जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  कठार जंगल बस्ती में गौरक्षा सम्मेलन आयोजित:श्री गौशाला के 121वें स्थापना दिवस पर मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर हुआ आयोजन
Advertisement