महादेव चौराहे पर लगा आधे घंटे का जाम:अतिक्रमण और वाहनों की भीड़ से राहगीर परेशान

4
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा चौराहे पर बुधवार को आधे घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। अचानक कई वाहनों के एक साथ आ जाने और अतिक्रमण के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का मुख्य कारण गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का एक साथ चौराहे पर पहुंचना था। इसी समय कई विद्यालयों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बसें भी महादेवा चौराहे पर आ गईं, जिससे वाहनों का दबाव बढ़ गया। चौराहे पर बढ़ते अतिक्रमण ने भी जाम की समस्या को गंभीर बना दिया। टेंपो और ई-रिक्शा चालक अक्सर अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर सवारियां बैठाने लगते हैं। पीछे से हॉर्न बजने के बावजूद वे वाहनों को सड़क के किनारे नहीं करते, जिससे यातायात बाधित होता है। महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी होने के बावजूद जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  सिंदुरिया में किशोरी को अगवा करने का मामला: पुलिस ने मुकदमा दर्ज करे जांच शुरू की - Sekhui(Nichlaul) News
Advertisement