सिसवा में विधायक ने गन्ना किसानों संग की बैठक: खाद वितरण, दवा की उपलब्धता और भुगतान पर हुई चर्चा – Siswa(Maharajganj) News

4
Advertisement

सोमवार को आईपीएल चीनी मिल की सिसवा शाखा में क्षेत्रीय विधायक ने गन्ना किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और मिल प्रबंधन से उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में खाद वितरण, दवा की उपलब्धता, डोंगा की मरम्मत, शौचालय और रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। गन्ना मूल्य भुगतान में देरी भी किसानों की प्रमुख चिंताओं में से एक थी। विधायक ने यूनिट प्रमुख संदीप पवार और मिल प्रबंधन से सीधे वार्ता की। उन्होंने खाद वितरण को सुचारु बनाने, तत्काल दस शौचालयों का निर्माण कराने और किसानों की अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन संजय राव, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरिनारायण, प्रशांत शर्मा, गन्ना अधीक्षक शैलेश राव, विनोद यादव, ई. सुरेश खरवार, जितेंद्र चौधरी, संजय मौर्य और जितेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। किसानों में जितेंद्र बहादुर सिंह, लल्ले सिंह, आशीष सिंह, मदन राजभर, जितेंद्र वर्मा और प्रदीप चौरसिया भी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  बनकटी में आवारा पशु 6 दिन से घायल:पशु चिकित्सक दे रहे केवल इंजेक्शन, समुचित इलाज का अभाव
Advertisement