चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क शिविर: 152 मरीजों का हुआ उपचार, मौसमी बीमारियों का प्रकोप – Mithaura(Maharajganj) News

2
Advertisement

चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 152 मरीजों का उपचार किया गया, जहां डॉ. अनूप सिंह ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। इससे बदलते मौसम के कारण फैल रही बीमारियों की स्थिति स्पष्ट हुई। डॉ. अनूप सिंह ने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। डॉ. अनूप सिंह ने मरीजों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने, साफ-सफाई रखने, गर्म पानी पीने और समय पर दवा लेने की सलाह दी। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को आगे की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने निशुल्क इलाज की व्यवस्था के लिए डॉ. अनूप सिंह का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि ऐसे शिविरों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलती है। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मरीजों का पंजीकरण और दवा वितरण में सहयोग किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे बदलते मौसम में लापरवाही न बरतें। किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यहां भी पढ़े:  उतरौला में DM-SP ने किया अतिक्रमण का निरीक्षण:यातायात और आमजन की असुविधा पर जताई चिंता
Advertisement