भानपुर तहसील में किसान यूनियन ने पंचायत की:नायब तहसीलदार को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

4
Advertisement

बस्ती जिले के भानपुर तहसील परिसर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की तहसील इकाई ने पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान संगठन ने नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव को महामहिम राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें रुधौली चीनी मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान, बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग, और जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई शामिल थी। इसके अतिरिक्त, किसानों ने माइनर की सफाई कराकर नहरों के अंतिम छोर (टेल) तक पानी पहुंचाने की भी मांग की। संगठन ने इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल, बस्ती जिला उपाध्यक्ष शिव मूरत चौधरी, नायब चौधरी, अभिलाष श्रीवास्तव और संत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: महराजगंज में डूबे हुए पैसे की वापसी की मांग, आश्वासन के बाद भी नहीं मिला भुगतान - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement