डुमरियागंज में श्रद्धांजलि सभा:ग्रापए कार्यालय में शोकसभा, दो मिनट का मौन रखा गया

4
Advertisement

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) डुमरियागंज इकाई ने गुरुवार को अपने सक्रिय सदस्य पत्रकार दिलीप श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया। यह शोकसभा डुमरियागंज स्थित ग्रापए कार्यालय में तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय और महामंत्री अफजान फारूकी ने स्व. दिलीप श्रीवास्तव के निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि दिलीप श्रीवास्तव एक कर्मठ, सक्रिय और प्रतिबद्ध पत्रकार थे, जो संगठन की गतिविधियों में हर स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते थे। उपस्थित पत्रकारों ने स्व. दिलीप श्रीवास्तव के साथ बिताए संस्मरण साझा किए और उनके योगदान को याद करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मनोज शुक्ला, इंतजार हैदर, एडवोकेट राजीव अग्रहरि, काजी रहमतुल्लाह, वसीम अकरम, आफताब, अशफाक अहमद, नसीम अहमद, योगेश यादव, काजी फरीद, छोटे पाण्डेय, शाहिद और सूरज श्रीवास्तव सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  'बंटी-बब्ली' ब्रांड की 18 पाउच-शीशी देशी शराब बरामद:नए साल पर चेकिंग के दौरान सोनहा पुलिस ने कार्रवाई की
Advertisement