बस्ती के पुरानी बस्ती स्थित ग्राम पंचायत बर्दहीया बजाज में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बसपा के पूर्व सांसद प्रत्याशी लवकुश पटेल के आवास पर हुई, जिसमें विधानसभा स्तर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन बस्ती सदर विधानसभा अध्यक्ष रंजीत कुमार गौतम के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी का लक्ष्य 2027 के चुनावों में हर बूथ पर जीत हासिल करना और ‘बहन जी’ (मायावती) को संसद में पहुंचाना है। बसपा के संस्थापक कांशीराम द्वारा स्थापित इस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए, अब हर सेक्टर में संगठन को मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में रामशंकर आजाद, राजीव राव, मोहन कुमार राव, आदित्य कुमार, प्रवीण कुमार और अखिलेश कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।









































