खेसरहा पुलिस ने महिला के 4 हजार रुपए वापस कराए:एईपीइस फ्रॉड से निकाले गए थे, पीड़िता के खाते में लौटे

3
Advertisement

खेसरहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए 4,000 रुपये वापस कराए हैं। यह राशि एईपीइस (AEPS) फ्रॉड के जरिए निकाली गई थी। पुलिस की इस पहल से पीड़िता को राहत मिली है। खेसरहा क्षेत्र के पचपेडवा गांव की निवासी उषा देवी ने खेसरहा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बैंक खाते से एईपीइस का इस्तेमाल कर 4,000 रुपये धोखे से निकाल लिए गए थे। शिकायत मिलने पर खेसरहा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू की। आवश्यक तकनीकी जांच और संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, पुलिस ने धोखाधड़ी से निकाली गई पूरी राशि पीड़िता के खाते में सफलतापूर्वक वापस करवा दी। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक रवि प्रताप सिंह सैंगर और राघवेंद्र प्रताप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड या बैंकिंग धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी:ढलाई के दौरान हादसा टला, परिवार के सदस्य सुरक्षित
Advertisement