बहराइच के महसी में एसडीएम आलोक प्रसाद पर होमगार्ड जवानों से अभद्रता और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगा है। इस मामले में गुरुवार को होमगार्ड जवानों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहसील प्रांगण में चार चक्कर पीड़ित होमगार्ड रमाकांत मिश्रा ,राजा राम शुक्ला, रमाकांत तिवारी ने आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर एसडीएम आलोक प्रसाद के कार्यालय में एक दिव्यांग व्यक्ति के जाने के बाद उन्होंने उपस्थित होमगार्ड्स को जातिसूचक अपशब्द कहे। मिश्रा के अनुसार, एसडीएम ने उन्हें तहसील प्रांगण में चार चक्कर दौड़ने के लिए भी मजबूर किया। इस घटना के बाद पीड़ित होमगार्ड रमाकांत मिश्रा ने जिलाधिकारी बहराइच, मुख्यमंत्री पोर्टल और जिला होमगार्ड कमांडेंट को शिकायत पत्र भेजा था। होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल भास्कर ने बताया कि यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सीआरओ (मुख्य राजस्व अधिकारी) को जांच के निर्देश दिए। गुरुवार को मुख्य राज्य अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने तहसील पहुंचकर होमगार्ड जवानों के बयान दर्ज किए। इस बीच, तहसील बार एसोसिएशन महसी ने भी एसडीएम आलोक प्रसाद के स्थानांतरण की मांग की है। एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीआरओ को पत्र सौंपकर बताया कि बीते दो माह से एसडीएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार जारी है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामकर्ण त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ता भारत प्रसाद मिश्र दत्त, सुमेर पाठक, लाल जी पांडे, सूर्य प्रकाश अवस्थी, मनोज त्रिपाठी, रुद्रप्रकाश त्रिपाठी, सर्वेश अवस्थी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं एसडीएम आलोक प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग कुर्सी से गिर गया था इसीलिए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स को फटकार लगाई थी और कोई बात नही थी होमगार्ड के आरोप झूठे हैं
होमगार्ड्स से अभद्रता का आरोप, तीन दिन में कार्रवाई: SDM महसी के खिलाफ प्रदर्शन, स्थानांतरण की मांग – Mahsi News
बहराइच के महसी में एसडीएम आलोक प्रसाद पर होमगार्ड जवानों से अभद्रता और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगा है। इस मामले में गुरुवार को होमगार्ड जवानों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहसील प्रांगण में चार चक्कर पीड़ित होमगार्ड रमाकांत मिश्रा ,राजा राम शुक्ला, रमाकांत तिवारी ने आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर एसडीएम आलोक प्रसाद के कार्यालय में एक दिव्यांग व्यक्ति के जाने के बाद उन्होंने उपस्थित होमगार्ड्स को जातिसूचक अपशब्द कहे। मिश्रा के अनुसार, एसडीएम ने उन्हें तहसील प्रांगण में चार चक्कर दौड़ने के लिए भी मजबूर किया। इस घटना के बाद पीड़ित होमगार्ड रमाकांत मिश्रा ने जिलाधिकारी बहराइच, मुख्यमंत्री पोर्टल और जिला होमगार्ड कमांडेंट को शिकायत पत्र भेजा था। होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल भास्कर ने बताया कि यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सीआरओ (मुख्य राजस्व अधिकारी) को जांच के निर्देश दिए। गुरुवार को मुख्य राज्य अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने तहसील पहुंचकर होमगार्ड जवानों के बयान दर्ज किए। इस बीच, तहसील बार एसोसिएशन महसी ने भी एसडीएम आलोक प्रसाद के स्थानांतरण की मांग की है। एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीआरओ को पत्र सौंपकर बताया कि बीते दो माह से एसडीएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार जारी है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामकर्ण त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ता भारत प्रसाद मिश्र दत्त, सुमेर पाठक, लाल जी पांडे, सूर्य प्रकाश अवस्थी, मनोज त्रिपाठी, रुद्रप्रकाश त्रिपाठी, सर्वेश अवस्थी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं एसडीएम आलोक प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग कुर्सी से गिर गया था इसीलिए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स को फटकार लगाई थी और कोई बात नही थी होमगार्ड के आरोप झूठे हैं









































