लालगंज थानाक्षेत्र में जमीन बैनामा के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महनौना निवासी रामवृक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने एक बीघा जमीन खरीदने का सौदा साढ़े पांच लाख रुपये में तय किया था। आरोप है कि जमीन का बैनामा तय होने के बाद, विपक्षियों ने एडवांस के तौर पर कुल तीन लाख पचास हजार रुपये अपने खाते में मंगा लिए। जब जमीन का बैनामा कराने की बात आई, तो विपक्षी मुकर गए। रामवृक्ष ने जब अपनी एडवांस रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें जानमाल की धमकी दी। लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रामवृक्ष की तहरीर के आधार पर महनौना निवासी अनिल कुमार और वीरेन्द्र कुमार दुबे के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









































