श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेवा के मजरा नासिरगंज में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव में तैनात सफाईकर्मी के निलंबन के बाद से उसकी बहाली नहीं हो सकी है, जिसके कारण पूरे गांव में गंदगी का अंबार लग गया है। स्थानीय निवासियों तैय्यूम, मुशाहिद, अमन और राजू ने बताया कि सफाईकर्मी के निलंबित होने के बाद से गांव में नियमित सफाई कार्य नहीं हो रहा है। गलियों और सड़कों पर कूड़े-करकट के ढेर लगे हैं, वहीं नालियां भी जाम पड़ी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में फैली गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आशंका जताई है कि यदि जल्द ही सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया, तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत राज अधिकारी और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि या तो निलंबित सफाईकर्मी को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, या फिर किसी अन्य सफाईकर्मी की तत्काल तैनाती कर गांव की सफाई व्यवस्था को बहाल किया जाए।








































