चौक नगर पंचायत स्थित प्राचीन गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाले इस मेले के लिए नगर पंचायत प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है। अधिशासी अधिकारी (ईओ) ओमप्रकाश ने तैयारियों की जानकारी दी। यह मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक माना जाता है। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला सदियों पुरानी परंपरा से जुड़ा है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के चलते हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत चौक द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को ईओ ओमप्रकाश और अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेसिया ने सभासदों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। ईओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र और प्रमुख मार्गों तक सजावट, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा कराई जा रही है। मंदिर तक आने वाले मार्गों की मरम्मत और समतलीकरण कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो। पूरे क्षेत्र को रोशनी और सजावटी विद्युत व्यवस्था से सुसज्जित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईओ ने बताया कि मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे भीड़ पर नजर रखी जा सके। यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह सतर्क है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह नए डस्टबिन लगाए जा रहे हैं। नालियों की साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभासद पवन बर्मा, दिग्विजय भारती, अंगद बर्मा, गोबर्धन प्रसाद, सर्वेश पांडेय, श्रीराम गुप्ता, त्रिभुवन गुप्ता, आशीष साहनी, मनोज पटेल, राकेश अग्रहरी और रमेश चंद्र मौजूद रहे।
गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज: ईओ ने दी जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम – Sekhui(Nichlaul) News
चौक नगर पंचायत स्थित प्राचीन गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाले इस मेले के लिए नगर पंचायत प्रशासन व्यापक इंतजाम कर रहा है। अधिशासी अधिकारी (ईओ) ओमप्रकाश ने तैयारियों की जानकारी दी। यह मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक माना जाता है। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला सदियों पुरानी परंपरा से जुड़ा है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के चलते हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत चौक द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को ईओ ओमप्रकाश और अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेसिया ने सभासदों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। ईओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र और प्रमुख मार्गों तक सजावट, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा कराई जा रही है। मंदिर तक आने वाले मार्गों की मरम्मत और समतलीकरण कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो। पूरे क्षेत्र को रोशनी और सजावटी विद्युत व्यवस्था से सुसज्जित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईओ ने बताया कि मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे भीड़ पर नजर रखी जा सके। यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह सतर्क है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह नए डस्टबिन लगाए जा रहे हैं। नालियों की साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभासद पवन बर्मा, दिग्विजय भारती, अंगद बर्मा, गोबर्धन प्रसाद, सर्वेश पांडेय, श्रीराम गुप्ता, त्रिभुवन गुप्ता, आशीष साहनी, मनोज पटेल, राकेश अग्रहरी और रमेश चंद्र मौजूद रहे।









































