बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई:22 सत्र स्थलों पर बीमारियों से बचाव का अभियान शुरू

3
Advertisement

शिवपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 22 सत्र स्थलों पर विटामिन-ए संपूरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की निर्धारित खुराक दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रजत शुक्ला ने बताया कि विटामिन-ए बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। यह रतौंधी और संक्रमण जैसी समस्याओं से बचाव में सहायक है, जिससे बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता सत्र स्थलों पर बच्चों को दवा पिला रहे हैं। इसके साथ ही, वे अभिभावकों को पोषण और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज में वीएचएसएनडी सत्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया:पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया
Advertisement