दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक की पचम्भा पंचायत के प्रधान मोहम्मद साजिद सिद्दीकी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं साजिद सिद्दीकी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पचम्भा ब्लॉक कैसरगंज,जनपद बहराइच। मैंने लोगों से किए वादे पूरे किए। इस बार योजना यह है कि जो भी मैंने काम करके दिखाए हैं, उन पर जनता को स्वतः ही विश्वास करना चाहिए कि यह व्यक्ति अच्छा है, और इन्हीं को वोट देकर प्रधान बनाना चाहिए। इसके अलावा तमाम ऐसे काम थे, जो आज़ादी के बाद आज तक नहीं हुए, जिनको हमने करके दिखाया। जैसे आप देख रहे हैं, बगल की सड़क है जो आज़ादी के बाद नहीं बनी थी, चकबंदी हुई उसमें भी कभी नहीं बन पाई, उसके बाद मैंने उसे बनवाया। ग्राम पंचायत के तोकलपुर में बहुत से जंगली बंदरों का उत्पाद था, जिसको हमने पकड़वा कर सुरक्षित बड़े जंगल में छुड़वा दिया। वहां के लोगों को उससे निजात दिलवाई। अब देखना यह है कि जनता अगर हमें फिर से पसंद करेगी तो फिर से प्रधान बनाएगी। लेकिन मेरा इरादा यह है कि इस बार मैं वोट नहीं मांगूंगा। मैं अपने काम की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाकर वोट लेने की कोशिश में हूं। और इसी के साथ एक चीज मैंने और देखी कि यह दैनिक भास्कर ऐप, जो कि एक बहुत अच्छा और विश्वसनीय ऐप है, इसे लोगों को डाउनलोड करना चाहिए। मैंने अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर रखा है। इसी के साथ मैं अपनी वाणी को यहीं पर विराम देता हूं और आप सभी ग्राम वासी को धन्यवाद डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की पचम्भा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक की पचम्भा पंचायत के प्रधान मोहम्मद साजिद सिद्दीकी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं साजिद सिद्दीकी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पचम्भा ब्लॉक कैसरगंज,जनपद बहराइच। मैंने लोगों से किए वादे पूरे किए। इस बार योजना यह है कि जो भी मैंने काम करके दिखाए हैं, उन पर जनता को स्वतः ही विश्वास करना चाहिए कि यह व्यक्ति अच्छा है, और इन्हीं को वोट देकर प्रधान बनाना चाहिए। इसके अलावा तमाम ऐसे काम थे, जो आज़ादी के बाद आज तक नहीं हुए, जिनको हमने करके दिखाया। जैसे आप देख रहे हैं, बगल की सड़क है जो आज़ादी के बाद नहीं बनी थी, चकबंदी हुई उसमें भी कभी नहीं बन पाई, उसके बाद मैंने उसे बनवाया। ग्राम पंचायत के तोकलपुर में बहुत से जंगली बंदरों का उत्पाद था, जिसको हमने पकड़वा कर सुरक्षित बड़े जंगल में छुड़वा दिया। वहां के लोगों को उससे निजात दिलवाई। अब देखना यह है कि जनता अगर हमें फिर से पसंद करेगी तो फिर से प्रधान बनाएगी। लेकिन मेरा इरादा यह है कि इस बार मैं वोट नहीं मांगूंगा। मैं अपने काम की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाकर वोट लेने की कोशिश में हूं। और इसी के साथ एक चीज मैंने और देखी कि यह दैनिक भास्कर ऐप, जो कि एक बहुत अच्छा और विश्वसनीय ऐप है, इसे लोगों को डाउनलोड करना चाहिए। मैंने अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर रखा है। इसी के साथ मैं अपनी वाणी को यहीं पर विराम देता हूं और आप सभी ग्राम वासी को धन्यवाद डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































