बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक बैंक रिकवरी एजेंट ओंकारनाथ चौधरी (40) की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर दाग का निशान मिला है, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ओंकारनाथ चौधरी मुंडेरवा कस्बे में अपनी पत्नी शर्मिला और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे। वे एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे। गुरुवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए थे। पत्नी शर्मिला के बयान के अनुसार, कुछ देर बाद ओंकारनाथ उठकर बरामदे में चले गए और बाहर से कुंडी लगा ली। कुछ समय बाद ओंकारनाथ बरामदे में फर्श पर संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। उनकी पत्नी ने शोर मचाया और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ओंकारनाथ की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। मृतक के गले पर दाग का निशान मिलने से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इस संबंध में ओंकारनाथ की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। परिवार की यह चुप्पी मामले को और अधिक संदिग्ध बना रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुंडेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।









































