श्रावस्ती के लाहौर कला में पुलिया जर्जर:ग्रामीण और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी

1
Advertisement

श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लाहौर कला में एक जर्जर पुलिया ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पुलिया की खराब हालत के कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके नीचे हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। ग्रामीणों के अनुसार, इसी रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है, जिससे फिसलने और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यह मार्ग गांव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग इसी से होकर खेतों और अन्य आवश्यक स्थानों तक पहुंचते हैं। स्थानीय निवासियों, जिनमें राजितराम यादव, पंकज गौतम, सौरभ सिंह, रामनिवास वर्मा और अशोक कुमार शामिल हैं, ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे किसानों और स्कूली बच्चों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जर्जर पुलिया के स्थान पर नई पुलिया के निर्माण की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सिविल जज के आदेश के बावजूद कब्जा:निजी जमीन पर दबंगों का कब्जा जारी, महिला ने की शिकायत
Advertisement