बहराइच के वेलहन महेशपुर में 3 दिन से बिजली गुल: ग्रामीणों ने चंदा कर लगवाया ट्रांसफार्मर, लाइनमैन पर आरोप – Vaibahi(Nanpara) News

3
Advertisement

बहराइच जिले के मोतीपुर ब्लॉक के वेलहन महेशपुर ग्राम सभा में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार, जब उन्होंने लाइनमैन से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि नया ट्रांसफार्मर रखने के लिए पैसे देने होंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया और 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए लाइनमैन को पैसे दिए। इस संबंध में जब राइबोझा जीआई से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर एक-दो दिन में रख दिया जाएगा। हालांकि, जीआई साहब को यह जानकारी नहीं थी कि ट्रांसफार्मर कहाँ जा रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण लाइनमैन के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर को रखवा रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
यहां भी पढ़े:  दुर्गा नगर कटरा में नौ दिवसीय भागवत कथा:शास्त्री बोले- कथा को जीवन में उतारने से ही सार्थकता
Advertisement