बस्ती में सोनहा पुलिस ने पांच वारंटी गिरफ्तार किए:बस्ती जिले में अलग-अलग आपराधिक मामलों में लंबे समय से थे फरार

3
Advertisement

बस्ती जिले की सोनहा पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन सर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री कुलदीप के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई। यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में रामजस (55 वर्ष), पुत्र रामप्रसाद, निवासी रामनगर कठौतिया बनहाडीह, थाना सोनहा शामिल है। उसे मु0न0-2405/2022, धारा 323, 504 आईपीसी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया। दूसरा वारंटी मोहम्मद रहीश (32 वर्ष), पुत्र हुकुमदार, निवासी लपसी, थाना सोनहा है, जो माननीय न्यायालय ग्राम न्यायालय भानपुर से संबंधित मु0न0 1237/2019, धारा 279/337/338/427 आईपीसी के मामले में वांछित था। तीसरा वारंटी घनश्याम (58 वर्ष), पुत्र मुनीराम, निवासी तुरकौलिया उर्फ करमहिया, थाना सोनहा है, जिसे माननीय विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) बस्ती से संबंधित वाद सं0-588/22, अ0सं0- 1167/20, धारा 138 वि0अधि0 के मामले में गिरफ्तार किया गया। चौथा वारंटी मेहिलाल (64 वर्ष), पुत्र सुरेमन, निवासी कोरियाडीह, थाना सोनहा है, जो वाद सं0-1016/21, अ0सं0- 328/19, धारा 138 वि0अधि0 से संबंधित मामले में वांछित था। पांचवां वारंटी कृष्ण चंद्र (45 वर्ष), पुत्र स्व0 बाले, निवासी पटखौली, थाना सोनहा है, जिसे माननीय न्या0 एएसजे/ईसी एक्ट बस्ती से संबंधित वाद सं0-560/23, अ0सं0- 827/20, धारा 138(1)बी0 वि0अधि0 के मामले में गिरफ्तार किया गया। इन सभी वारंटियों को अलग-अलग समय पर पुलिस हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह के साथ उपनिरीक्षक श्री जयप्रकाश तिवारी, श्री मधुसूदन यादव, श्री रविंद्र कुमार शुक्ला, श्री तारकेश्वर यादव, श्री विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विकास सिंह, हेमन्त सिंह और कांस्टेबल धीरज सिंह, देवेंद्र यादव, समीर बिंद शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  रेलवे 'बी' ने जीती मैत्री क्रिकेट सीरीज: बहराइच के पयागपुर में नववर्ष पर हुआ आयोजन - Payagpur News
Advertisement