सिद्धार्थनगर DM ने खुद पहनाए हेलमेट:सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया जागरूक, दिया सुरक्षा का संदेश

3
Advertisement

शुक्रवार को नौगढ़ के चाँद मेकरानी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मधुबेनिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। उन्होंने कई वाहन चालकों को स्वयं अपने हाथ से हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने आमजन से सीधे संवाद करते हुए कहा कि हेलमेट केवल एक औपचारिक नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने समझाया कि सड़क पर थोड़ी-सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए दुख का कारण बन सकती है। हेलमेट पहनना स्वयं की और परिवार की जिम्मेदारी निभाने जैसा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने वाहन चालकों को रोककर उनसे बातचीत की और उनके हालचाल पूछे। इसके बाद उन्होंने खुद हेलमेट पहनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों का पालन करना आवश्यक है। उनके इस व्यक्तिगत व्यवहार ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया। हेलमेट प्राप्त करने वाले वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि जब जिले के मुखिया स्वयं हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का महत्व समझाते हैं, तो नियमों के उल्लंघन की सोच बदल जाती है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने भी सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षित वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि अधिकांश गंभीर हादसों में हेलमेट जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ विश्वजीत सौर्यवान, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रियम्बदा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  तविन फाउंडेशन ने लगाया आरओ प्लांट: रुनुवा पोखरभिंडा में छात्रों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, दूषित बीमारियों से बचाव - Bhaiya pharenda(Pharenda) News
Advertisement