रूधौली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के कुशल निर्देशन में यह गिरफ्तारी हुई। क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम ने वारंटियों को पकड़ा। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में नंद लाल, (50), निवासी ग्राम तिघरा पंडित। रविन्द्र कुमार (55), निवासी ग्राम मानिकौरा, रामशंकर निवासी ग्राम उमरा खास शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक जय विंद कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल वाल्मीकि दूबे, हेड कॉन्स्टेबल अवधेश यादव, कॉन्स्टेबल इंद्रपाल प्रजापति और कॉन्स्टेबल अश्वनी सिंह शामिल थे।









































