सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकौलिया में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यह घटना गुरुवार देर रात खुनियाँव ब्लॉक के ग्राम त्रिकोलिया (तुरकौलिया) में फागू विश्वकर्मा के पक्के मकान में हुई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे परिवार के सदस्य भोजन के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी घर के एक कमरे से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग धधकती देख स्वजनों की नींद खुल गई और वे शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। पीड़ित फागू विश्वकर्मा ने बताया कि हाल ही में उनके बेटे का विवाह हुआ था। शादी का रखा गया सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। उनके अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने इस मामले की सूचना हल्का लेखपाल और तहसील प्रशासन को दी। उन्होंने अधिकारियों से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस दौरान जे.पी. पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, आशीष, दीपक, विकास और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक:पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकौलिया में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यह घटना गुरुवार देर रात खुनियाँव ब्लॉक के ग्राम त्रिकोलिया (तुरकौलिया) में फागू विश्वकर्मा के पक्के मकान में हुई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे परिवार के सदस्य भोजन के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी घर के एक कमरे से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग धधकती देख स्वजनों की नींद खुल गई और वे शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। पीड़ित फागू विश्वकर्मा ने बताया कि हाल ही में उनके बेटे का विवाह हुआ था। शादी का रखा गया सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। उनके अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने इस मामले की सूचना हल्का लेखपाल और तहसील प्रशासन को दी। उन्होंने अधिकारियों से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस दौरान जे.पी. पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, आशीष, दीपक, विकास और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।









































