बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम: निचलौल और मिठौरा ब्लॉक के गांवों में शपथ भी दिलाई गई – Nichlaul News

4
Advertisement

महराजगंज के निचलौल में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लॉक मिठौरा के ग्राम टिकर और निचलौल ब्लॉक के ग्राम परागपुर में जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम नियोजन केंद्र संस्था द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों, धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। इससे उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास बाधित होता है। बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 लागू किया है। इस अधिनियम के तहत लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। अधिनियम का उल्लंघन एक दंडनीय अपराध है। ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, जैसे स्वास्थ्य समस्याएं, शिक्षा से वंचित होना, गरीबी, भुखमरी और समाज में असमानता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने बाल विवाह न करने और इसे रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम में कुल 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 25 पुरुष, 12 महिलाएं, 7 बालक और 7 बालिकाएं शामिल थीं। 17 धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर टेंट, डीजे, नाई, कारपेंटर, हलवाई सहित समुदाय के विभिन्न लोग तथा ग्राम नियोजन केंद्र की टीम से अभय सिंह, नेहा पटेल, विनोद पटेल और आलम खान मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  घर-घर संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से जुड़ा संघ परिवार: टोला मरचहवां में लोगों से भेंट, सेवा और संस्कारों का संदेश साझा - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement