उतरौला में दो वारंटी गिरफ्तार:गैर-जमानती वारंट के तहत हुई कार्रवाई, जेल भेजा

5
Advertisement

कोतवाली उतरौला में पुलिस ने गैर-जमानती वारंट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को की गई। गिरफ्तार किए गए वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यह अभियान जनपद में अपराधियों और वारंटियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक हीरालाल और उनकी टीम ने अलग-अलग मामलों में वांछित जुम्मन पुत्र वीर बहादुर, निवासी पुरैनिया जाट, और आलिया पत्नी रमजान, निवासी बरायल को गिरफ्तार किया। जुम्मन के खिलाफ मामला संख्या 1602/99/93 (धारा 379/411 भादवि) और आलिया के खिलाफ मामला संख्या 2081/99/96 (धारा 323/504/506 भादवि) दर्ज था। दोनों के विरुद्ध न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हीरालाल, महिला उप निरीक्षक शालिनी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश यादव, कॉन्स्टेबल अतीश कुशवाहा, निर्मल यादव, महिला कॉन्स्टेबल नीतू और कॉन्स्टेबल अखिलेश भारती शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में सिनेमा हॉल के पास से बाइक चोरी: पीड़ित ने दी तहरीर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement