गौरा पिपरा में कंबल वितरण कार्यक्रम: पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल – Mihinpurwa(Bahraich) News

3
Advertisement

गौरा पिपरा में शनिवार को राजस्व विभाग की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भीषण ठंड को देखते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद, पात्र बुजुर्गों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसका उद्देश्य उन्हें ठंड से राहत पहुंचाना था। इस अवसर पर पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि सरकार और प्रशासन का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हर संभव सहायता पहुंचे, ताकि कोई भी नागरिक अभाव में न रहे। उन्होंने ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जरूरतमंदों के जीवन में राहत और विश्वास का संचार करने वाला बताया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख मिहिपूरवा सौरभ वर्मा अभिषेक और उपजिलाधिकारी मिहिपुरवा राम दयाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कंबल वितरण की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार पात्र लाभार्थियों तक समय पर सहायता पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। कंबल पाकर बुजुर्गों और असहायों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
यहां भी पढ़े:  डीएम के आदेश के बावजूद खुले स्कूल:भीषण ठंड में बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल
Advertisement