बस्ती जिले की भानपुर तहसील में शुक्रवार को 300 कंबलों का वितरण किया गया। नरखोरिया, भैसहिया और बरगदवा ग्राम सभाओं में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए ये कंबल दिए गए। प्रत्येक गांव में 100-100 कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण अभियान के दौरान नरखोरिया में तहसीलदार पंकज कुमार, भैसहिया में नायब तहसीलदार पूजा वर्मा और अखिलेश चौधरी उर्फ विक्की मौजूद रहे। बरगदवा में नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने असहाय, गरीब और बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। नरखोरिया गांव के सोहराब, बुध, आफत, विनोद, मालती और मीनादेवी सहित कई लाभार्थियों ने कंबल पाकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने तहसील प्रशासन का आभार जताया। नरखोरिया निवासी विनोद ने कहा, “हमारे पास कंबल खरीदने के पैसे नहीं थे, लेकिन तहसील प्रशासन ने हमें कंबल देकर ठंड से राहत दिलाई है।” इस अवसर पर तहसील के राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र चौबे और शशि भूषण पांडे भी उपस्थित थे। लेखपाल अर्जुन कुमार, मयंक अभिषेक सिंह, पप्पू सोनी, प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन, गंगाराम चौधरी, मनीष पांडे, आदित्य चौधरी और रामजन्म चौधरी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।









































