अधीक्षक ने टीकाकरण शिविर में विटामिन ए खुराक पर जोर:9 माह से 59 माह तक के बच्चों को खुराक देने के निर्देश

6
Advertisement

भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के बिजवार बढ़ई गांव में शुक्रवार को संचार गतिविधि एवं माता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अधीक्षक ने उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को नौ माह से 59 माह तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया। बैठक में एएनएम संध्या श्रीवास्तव ने महिलाओं को टीकाकरण के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण गंभीर बीमारियों से बचाता है। साथ ही, सीएचसी पर आयोजित होने वाले पीएसएमए शिविर में गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार जांचें आवश्यक हैं। अधीक्षक ने आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को निर्देशित किया कि वे गांव में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के शत प्रतिशत कार्ड बनवाएं और उन्हें आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी लाभार्थी को टीकाकरण, जांच या विटामिन ए की खुराक लेने से छूटना नहीं चाहिए। अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आशा बहुएं एचआरपी दिवस पर कम से कम पांच गर्भवती महिलाओं की जांच कराएं और शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित और पोषण युक्त आहार लेने की सलाह भी दी।इस गतिविधि में गौरी, रीना, मालती, ज्ञानमती, सकुंतला सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।
यहां भी पढ़े:  चाकू से हमला, तीन घायल:उतरौला में आपसी विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Advertisement