कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की विकास कार्यों की समीक्षा:बलरामपुर में सदर विधायक पलटू राम भी बैठक में हुए शामिल

2
Advertisement

बलरामपुर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सदर विधायक पलटू राम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, निवर्तमान विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भी बैठक में शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद के सर्वांगीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
यहां भी पढ़े:  केंद्र और प्रदेश सरकार पिछड़ों की सच्ची हितैषी-अनिल राजभर: बोले- सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ निरंतर कर रही काम - Maharajganj News
Advertisement