बेवा अस्पताल में 35 प्रेग्नेंट महिलाओं की जांच:दो हाई रिस्क मिलीं; उपचार के बारे में दी गई जानकारी

3
Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेवा में शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित हुआ। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ. रेखा सिन्हा के नेतृत्व में एक चिकित्सा टीम ने 35 गर्भवती महिलाओं की जांच की। इस दौरान उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। जांच में दो उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान हुई। इन महिलाओं में खून की कमी पाई गई, जो उच्च रक्तचाप और भ्रूण की गलत स्थिति जैसे कारणों से हो सकती है। डॉ. रेखा सिन्हा ने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले लक्षणों की पहचान करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने जांच के बाद सभी महिलाओं को व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया। शिविर में आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां तथा अल्बेंडाजोल जैसी आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की रीता गौतम, स्टाफ नर्स राधा, रजनी सिंह, शारदा, बंदना, सुनीता, रीता दिवाकर और संगीता देवी सहित सितारा देवी मौजूद रहीं।
यहां भी पढ़े:  इटवा में भाजपा की SIR समीक्षा बैठक:पूर्व मंत्री डॉ. द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को दिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश
Advertisement