पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर श्रावस्ती जनपद की इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संयुक्त निगरानी एवं गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी जमुनहा प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम और बीएसएफ जवानों के साथ सीमावर्ती तिकोनिया मोड़ पर पैदल गश्त की। गश्त के दौरान, सीमा क्षेत्र में आवागमन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी गई। संदिग्ध गतिविधियों की गहन निगरानी की गई और सीमा सुरक्षा से संबंधित मौजूदा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इसका लक्ष्य किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर समय रहते प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है। श्रावस्ती पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस इकाई अथवा डायल 112 पर दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जा सके।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती: इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त गश्त:सुरक्षा सुदृढ़ करने और संदिग्ध...









































