श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात कटरा वीरपुर मार्ग पर पटना कोठार के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के वंश गोपाल पुरवा निवासी पंकज कुमार (36) और ननके (40) महादेईया गांव में पेंट का काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। वहीं, इसी थाना क्षेत्र के कटही बगही निवासी मेला राम (40) अपनी पत्नी सुंदरपता (35) के साथ बलरामपुर से एक रिश्तेदार से मिलकर वापस घर जा रहे थे। पटना कोठार के पास पहुंचते ही दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस (UP 32 FG 2933) तत्काल मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी विकास कुमार और पायलट राजेश कुमार ने घायलों को तुरंत इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।









































